यह ब्लॉग खोजें

Translate

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।


बंद रहे जिले के सभी प्राइवेट स्कूल


सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों को RTE की राशि का लगभग 7 वषों से नही किया गया भुक्तान।









राजगढ़ : जिला मुख्यालय पर स्थित मंगल भवन परिसर में अशासकीय विद्यालयों के प्रभावी संगठन “प्राइवेट स्कूल एसो सिएशन" का धरना प्रदर्शन दोपहर लगभग 11 बजे शुरू हुआ। जिसमें “प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" जिला राजगढ़ द्वारा सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों को RTE की राशि का लगभग 7 वषों से भुक्तान नही किये जाने के विरोध में एक दिवसीय स्कूल बंद रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों के संचालकों के साथ ही, RTE के तहत जिन छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन हुआ है, उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।   



 

        






मंगल भवन परिसर में आयोजित इस धरना प्रदर्शन के बाद जिले से आए संगठन के सभी सदस्यों और अभिभावकों ने अपनी मांगों की पूर्ति को लेकर भव्य रैली निकाली। और पैदल जिलाधीश कार्यालय पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।


अधोलिखित ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन



                                      ज्ञापन :–


प्राइवेट विद्यालयों के लिए विगत महीनों में कुछ शासनादेश विभाग द्वारा जारी किए गए उक्त शासनादेश से अशासकीय विद्यालयों एवं उन्हें उन में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। अतः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विद्यार्थी हित में आपसे निम्न मांग कर रहा है।

संगठन की मुख्य मांगे


1 सत्र 2016 से 2023 तक आरटीई की राशि का तत्काल भुगतान किया जाये


2 आरटीई के तहत जिन छात्रों का ऑनलाइन एडमिशन हुआ है परंतु वह विद्यालय में विद्यालय पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं ऐसे छात्रों को विद्यालय पोर्टल पर लाया जावे। एवं उनका भुगतान किया जाए ।


3 आरटीई में जो सीटें छात्रों द्वारा स्कूल परिवर्तन से खाली हुई हैं उन्हें भरने का अधिकार विद्यालय को दिया जाए


4 मान्यता मिलने के बाद बार-बार जिला अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे निरीक्षण से मुक्ति प्रदान की जाय।


5 शासन के द्वारा खेलकूद में भाग लेने के लिए लगाए गए प्रति छात्र शुल्क ₹120 को तत्काल माफ किया जाए


6 शासकीय विद्यालयों के टॉपर के लिए स्कूटी देने की घोषणा को अशासकीय विद्यालय के छात्रो के लिए भी लागू किया जाए।


7 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मान्यता शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए • 8 हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए बढ़ाई गई फीस वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए


9 कक्षा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा को तत्काल समाप्त किया जाए


10 शिक्षा विभाग के प्रत्येक कार्यक्रम में अशासकीय विद्यालय संगठन को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए


11 जिला स्तर पर होने वाले निर्णय में अशासकीय विद्यालय संगठन को भी शामिल किया जाए।

इस अवसर पर अशासकीय विद्यालयों के संगठन  “प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" के प्रदेश सचिव राकेश पांडे, प्रांतीय सह सचिव कमल आलोक प्रसाद, जिलाध्यक्ष तेजेंद उपाध्यय, जिला सचिव राधारमण पुष्पद, प्राणपल सिंह खींची, मुकेश मरू, अंकित गुप्ता, जीतेन्द्र पवार, बद्री नगर राजेश शर्मा, राय सिंह दांगी, विमल मालाकार, महेश पुष्पद, लोकेश शर्मा, संजय सिसोदिया, एवं संपूर्ण जिले के सभी स्कूल संचालक, स्कूल स्टॉफ सहित  RTE के अभिभावकोंगण उक्त भव्य प्रदर्शन मे सम्मिलित हुए।



              *हमारे आस पास*

(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)

👆

खबरें मध्यप्रदेश की......

लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........

Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...