यह ब्लॉग खोजें

Translate

संपूर्ण प्रदेश मे चलाए जा रहे "सम्मान अभियान" के तहत जिले भर में की जा रही सघन कार्यवाही

 👉 "सम्मान अभियान" के तहत अपहृत बालिका को किया दस्तयाब

👉आरोपी को लिया गिरफ्त में साथ ही गुम हुए चार महिला/पुरुषों को एक सप्ताह के भीतर ही ढूंढ़ निकाला



माचलपुर (राजगढ़) : संपूर्ण प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए "सम्मान अभियान" के तहत जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में गुम/अपहृत महिला एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडोतिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खिलचीपुर श्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में माचलपुर पुलिस की टीम को सफलता प्राप्त हो रही है। थाना माचलपुर में दिनांक 03.12.2020 को ग्राम पोलखेडा निवासी फरियादी ने थाने उपस्थित आकर सूचना दी की दिनांक 01.12.2020 के दरम्यानी रात्री की बात है कि में रात्री में 08:30 बजे के करीबन अपने घर पोलखेड़ा से खाना खाकर खेत पर चला गया था, सुबह घर पर आकर देखा तो मेरी नाबालिक लड़की घर पर नहीं थी अन्य परिजनों से एवं आसपास तलाश करने पर भी नहीं मिली, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 360/20 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था, दौराने विवेचना संदेहियानों से पूछताछ की गई एवं लगातार अपहत बालिका की दस्तयाबी हेतू प्रयास किये जाकर आखिरकार दिनांक 15.01.21 को अपर्हता की दस्तयाबी की गई है। वहीं अपहृत बालिका से पूछताछ कर कथन लिए जिसके बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 363,366, 376,376 (2)n,344ipc 5L/6 पॉस्को एक्ट का ईजाफा किया गया साथ ही मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.01.2021 की रात्री को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है वर्तमान में महिला एवं बालिकाओं के सम्मान अभियान के तहत माचलपुर थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त विगत 7 दिवस के अंदर 4 गुमशुदा महिला/पुरूषों को तलाश कर उनके परिजनों को सूचना दी गई है। उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी माचलपुर श्री रामकुमार रघुवंशी, प्रआर सुनील, आर विनोद, आर रविंद्र, आर नीरज, आर अमित, आर प्रद्युम्न, सैनिक रवि शर्मा एवं तकनीकी सेल राजगढ़ से आर रवि, प्रदीप एवं पवन का योगदान रहा।



                *हमारे आस पास*

(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)

👆

खबरें मध्य प्रदेश की......


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........

Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...