यह ब्लॉग खोजें

Translate

श्री नाथ बाबा मठ स्थिति मां काली मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, इस अवसर पर हुआ भंडारे का आयोजन


बलिया : जिले के रसड़ा श्री नाथ बाबा मठ स्थित श्री विश्वकर्मा बाबा मंदिर के बगल में मां काली के मंदिर का जीर्णोद्धार मनीष प्रताप सिंह (नर्स मेंटर ब्लॉक नगरा) पत्नी श्रीमती ममता सिंह और सहयोगी बाबा हरिद्वार शर्मा, गुड्डू शर्मा मास्टर साहब अभिषेक सिंह पत्नी मीनाक्षी सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से किया गया मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मैं जब इस मंदिर के पास आता था तो मेरे अंदर एक अजीब भावना उत्पन्न होती थी कि मैं इस मंदिर के लिए कुछ करूं यही सोच कर मैंने इस मंदिर की रूपरेखा बदली जिसमें टाइल्स मंदिर का सुंदरीकरण इत्यादि करवाया जिससे मेरे मन को काफी शांति मिली और मेरी जो भी मनोकामना थी वह सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो गई और जिन लोगों ने इस मंदिर में सहयोग दिया था उनकी भी मनोकामनाएं पूर्ण हो गई इसलिए मैंने इस मंदिर का नाम संपूर्ण मनोकामना मां महाकाली मंदिर रखा है।



वही श्री विश्वकर्मा बाबा मंदिर के पुजारी हरिद्वार जी ने बताया कि यह मंदिर काफी समय से खंडहर के रूप में पड़ा था जिसको मनीष प्रताप सिंह ने काफी अच्छे तरीके से नव निर्माण कराया जिससे इनकी मनोकामना पूर्ण हो गई इसी उपलक्ष में मनीष प्रताप सिंह व उनकी पत्नी और उनके सहयोगियों ने मिलकर मां काली के मंदिर पर हवन यज्ञ अनुष्ठान किया तथा कन्या पूजन कर लोगों में प्रसाद व भोजन वितरित किया इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद लिया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...