लीमाचौहान (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री एसआर दंडौतिया व एसडीओपी सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती व टीम द्वारा मारपीट के अपराध मे शामिल आरोपीगण शा. अस्पताल लीमाचौहान की महिला एएनएम व उसके आरोपी पति के विरुद्ध निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 30/10/2020 को फरियादी दिलीप नागर पिता देवीसिंह नागर नि ग्राम अरन्या माता ने थाना उपस्थित आकर बताया कि वह सुबह शा. चिकित्सालय मे एएनएम मैडम से उसकी पत्नी की डिलीवरी से संबधित कागजात मांगने गया था जिसको देने की एएनएम मैडम ने मना किया। फरियादी ने बताया कि वह पहले भी कई बार इस काम को लेकर एएनएम मैडम से मिला है पर मैडम ने उसे बार बार बहाने बनाकर कागजात देने से मना किया। जब फरियादी ने कागजातो को न देने का कारण पूछा तो महिला एएनएम व उनके पति द्वारा फरियादी दिलीप नागर के साथ सार्वजनिक रूप से गालीगलौच कर मारपीट की, मारपीट का विडीयो भी मौके पर जमा भीड के लोगों द्वारा बनाया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्र.233/20 धारा 294,323,506, 34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना क्रम मे दोनो आरोपीगणों को आज दिनाकं 05/11/2020 को जुर्म स्वीकार करने उपरांत महिला गरिमा को ध्यान में रखते हुए महिला आर. व आरोपी महिला एएनएम के परिजनों की उपस्थिति मे गिरफ्तार किया गया है जिनको बाद विवेचना पूर्ण होने के चालानी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........