यह ब्लॉग खोजें

Translate

राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


बलिया : जिले के रसड़ा क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित बखरीया डी़ह में नेटुआ बीर बाबा राज्य स्तरीय दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 5000 हजार मीटर में बलिया निवासी राम प्रकाश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान कुशीनगर के अभय यादव, तृतीय स्थान पर भाला निवासी श्याम बली राजभर रहे, 1600 मीटर में प्रधानपुर के अमरजीत निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि गाजीपुर के धमेन्द्रर यादव ने दितीय एवं तृतीय स्थान मऊ के जय प्रकाश राजभर ने प्राप्त किया। 800 मीटर में गाजीपुर के सुनील राजभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



मौके पर पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, विजय शंकर यादव, सूर्यकांत यादव, रणवीर यादव, पुरुषोत्तम यादव, जितेन्द्रर यादव, सियाराम यादव, उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि सपा नेता पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया ,संचालक मुकेश सर् कुमार ने किया।



वही संग्राम सिंह यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार अगर 2022 में आ जाती है तो युवाओं को सर्टिफिकेट देख कर उनको नौकरी दी जाएगी और सभी युवाओं से समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में जीत दिलाने को कहा। वही इस खेल के दौरान युवाओं के बीच हाथापाई भी हो गई जिससे एक युवक घायल हो गया जिसको इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...