यह ब्लॉग खोजें

Translate

जमीनी विवाद में आधा दर्जन से ज्यादा घायल, काम कर चले ईंट - पत्थर


लार रोड तारा कुण्डावल गाँव छावनी में तब्दील    


भागलपुर (देवरिया) : गाँव के मुन्ना तिवारी व सुरेश मिश्रा के बीच जमीनी विवाद को लेकर सुबह आपस मे कुछ तीखी बहस हुई जिसको लेकर सुरेश मिश्रा ने लगभग 15-20 लड़के बाहरी बुलाकर मुन्ना तिवारी के घर हल्ला बोल दिया तथा ईंट पत्थर भी चलाने लगे जिससे पूरी गाँव मे अफरा तफरी मच गया जब गांव के लोगों ने विरोध किया तो बाहर से आये मनबढ़ तथा बदमास लड़को ने गांव वालों पर भी पत्थर चलाये जिसमे गाँव वालों को गंभीर चोट भी लगी किसी ने इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी तब मौके पर भारी पुलिस बल आकर बदमासो को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई और अभी पूरी गाँव मे पी ए सी बल तैनात कर दी गई है जिससे अब गाँव मे कोई अनहोनी न हो सके।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...