राजगढ़ : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में चोरी के वाहन धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सुनील श्रीवास्तव के द्वारा थाना क्षेत्र मैं निरंतर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के वाहनों की पता रसी धरपकड़ हेतू निरंतर कार्रवाई की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को वाहन चेकिंग पॉइंट कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट के सामने खिलचीपुर रोड पर संदिग्ध वाहन क्रमांक एमपी 09 एनएच 5387 के चालक को आत्माराम पिता बापुलाल वर्मा निवासी झाड़ मऊ जीरापुर को रोकने पर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी पीछा कर पकड़ा वाहन चालक से उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होने से धारा 41(1),(4),102 जफ्ता फौजदारी 379,411 भादवि में कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किया एवं उक्त वाहन चालक आत्माराम ने कमीशन पर दो और वाहन खरीद कर बेचने के लिए रखना बताया, पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से दो वाहन मोटरसाइकिल हौंडा डीलक्स एवं हौंडा शाइन जप्त की गई वाहन मालिकों की पता रसी हेतु आरटीओ कार्यालय एवं संबंधित जिले से पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस टीम में निरीक्षक श्री सुनील श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक राहुल रायकवार, आरक्षक 539 शादाब खान, आर 520 ललित तोमर, आर 768 हरिओम रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........