यह ब्लॉग खोजें

Translate

दो आरोपियों से 60 लीटर कच्ची शराब एवं एक मोटर सायकिल सहित 49 हजार रुपए का मशरूका जप्त


नरसिहंगढ (राजगढ) : अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शऱाब धरपकड हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. दंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना नरसिहंगढ की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की है। बुधवार को मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी नरसिंहगढ रविन्द्र चावरिया एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखविर द्वारा बताई मोटर सायकिल पेशन प्लस को सूरजपोल कंतोडा नाका क्षेत्र मे पहुच कर पकडा जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुये थे मो.सा. पर दो सफेद कलर की प्लास्टिक की कुप्पी रखी हुई थीं। आरोपी अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचने की नियत से परिवहन कर रहे थे। मौके से आरोपी भूपेन्द्र सेनी पिता रामदयाल सैनी निवासी सूरजपोल एवं आरोपी महेश गुर्जर पिता रामचरण गुर्जर निवासी सूरजपोल से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 9000 रूपये एवं मोटर सायकिल पेशन प्लस कीमती 40000 रुपए की जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का यह कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 560/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबध्द किया गया। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक रविन्द्र चावरिया थाना प्रभारी थाना नरसिंहगढ़ हमराह फोर्स सउनि रामेश्वर मिश्रा, आर 108 मनोहर साहू, आर 196 राजमल, आर 674 विवेक चौहान, सै.11 राजेन्द्र सिहं की अहम भूमिका रही।


 


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...