कोरोना पर हावी होते देवरियावासी :
देवरिया : लॉकडाउन हटते लोगो में कोरोना माहमारी के प्रति घनघोर लापरवाही देखने को मिल रही है, जहाँ अभी भी ये वैश्विक माहमारी ने अपने पैर पसर रखे है, वही रोजना के आकंड़े ये साबित करते है को आये दिन इससे पीड़ित मरीज़ो की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही, दिल्ली जैसे महानगर में तीसरा वेब की चपेट में रोजना 2000 से अधिक लोग आ रहे वही सरकार के हो रहे चुनावी दावे भी आ रहे है की इस पर की वैक्सीन जल्द ही भारतवासियो को मिलेगी और जरूरतमंदो को उपलब्ध कराया जाएगा।
देवरिया में लोगो को नहीं है डर :
जब देवरिया में लॉकडाउन लगा तब इसका व्यपाक असर दिखा लोग घर से निकलते बचे, साफ सफाई पर ध्यान देते दिखे पर जैसे ही लॉकडाउन हटने की घोषणा हुई, देवरियावासियो में इसका खौफ धीरे धीरे कम होता दिखा, इस वैश्विक माहमारी में सरकार प्रसाशन द्वारा गॉइडलाइन जारी की गई, पर देवरिया में जनता इसका उलघन करते नजर आई, ना चेहरे पर मास्क ना ही सोशल डिस्टन्सिंग, और ना ही साफ सफाई, देवरिया क्षेत्र में प्राम्भिक त्यौहार और शादियों में कम भीड़ दिखी, स्कूलों ननिहालो में अभिवाक अपने बच्चों को भेजनें से परहेज करते नज़र आते है, वही सोशल डिस्टन्सिंग या मास्क से भी परहेज करते दिख जाएंगे। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिन बहुत भयवाह हो सकते, और जिसका असर निजी जीवन में भी देखने को मिल सकता है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........