गोरखपुर : सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ अवैध पटाखों के कारोबारियों के वहां किया गया छापेमारी गोरखपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ओसामा एंड कंपनी की कई दुकानों में अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई, नवीनीकरण ना होने पर की गई कार्रवाई, लाखो की आतिशबाजी बरामद कोतवाली पुलिस मौके पर कार्रवाई जारी। रियाज उर्फ सद्दन पुत्र बुदन की ओसामा एंड कंपनी पर पड़ा छापा।
कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव सीओ कोतवाली बीपी सिंह थाना प्रभारी कोतवाली जयदीप वर्मा नकाश चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह निगम चौकी प्रभारी राम सिंह महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिसकर्मी मोके पर मौजूद सभी बरामद किए गए अवैध पटाखे कोतवाली थाना में लाकर रखवाया गया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........