कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव ने पत्रकारों का किया सम्मान
मईल (देवरिया) : भागलपुर ब्लॉक के भागलपुर चौराहे के करीब पेट्रोल पंप के पास स्थित आर के इंजीनियरिंग और कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के लोगों सहित कुछ पत्रकार साथियों को भी आमंत्रित किया था जहां उपस्थित सभी लोगों को कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के डायरेक्टर विजय राय ने कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के बारे में अवगत कराते हुए, अपने समस्त 48 से 50 प्रोडक्ट को दिखाते हुए उनके गुणवत्ता के बारे में बताया।
जहां कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के डायरेक्टर भोला जी सुरेश जी मुन्ना कौशल जी शिव सागर डॉक्टर समीर अहमद राजेश चौहान अकाश कुमार शर्मा शिव प्रताप कुशवाहा पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे जहां कार्यक्रम के अंत में कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग भागलपुर पीडीसी सेंटर के प्रोपराइटर राजू यादव ने अपने पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........