यह ब्लॉग खोजें

Translate

सीएम योगी के आदेश पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान


गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नगर निगम 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान विभिन्न वार्डों में चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने विभिन्न वार्डों में चल रहे साफ सफाई अभियान की जांच की गई। 


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विभिन्न वार्डों में साफ सफाई अभियान व सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है। टीम ने आज पुराना गोरखपुर बसंतपुर रुस्तमपुर चिल्मापुर हनुमानगढ़ी महादेव झारखंडी आदि क्षेत्रों में सफाई गैंग के कर्मचारियों ने सफाई लगाए गए थे मोहद्दीपुर नाला चोक होने की वजह से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा था जिससे साफ कराया गया तो पानी का बहाव तेजी से होने लगा। सफाई के दौरान मैलाथियान का भी छिड़काव कराया गया लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जनता से अपील है कि निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा फेके।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...