विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये धरपकड अभियान के दौराने खिलचीपुर पुलिस ने जप्त की 60 लीटर कच्ची हाथ भटटी की शराब व चोरी की मोटर सायकिल
खिलचीपुर (राजगढ) : जिला राजगढ मे विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन मे थाना खिलचीपुर की टीम द्वारा आरोपी मिथुन पिता गोपाल कंजर निवासी दयाखेडी से 60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब व एक हीरो स्पलेडर प्लस बिना नम्बर की मोटर सायकिल कीमती 46000 जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जप्तशुदा मोटर सायकिल के संबध मे पूछताछ की गई तो उक्त मोटर सायकिल धनजोड राजगढ से चोरी करना बताया आरोपी से पूछताछ मे दो मोटर सायकिल चोरी कर अपने घर मे छिपाकर रखना बताया जो दो मोटर सायकिल आरोपी के घर से जप्त की गई आरोपी से चोरी की मोटर सायकिल की पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लेने हेतु न्यायालय पेश किया गया उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मुकेश गौड, उनि देशराज सिह, आर 268 मोईन अंसारी, आर 236 सागर कुमार आर 32 रामसेवक जादौन आर 780 पवन कटारे, आर 817 देवेन्द्र रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........