हरदोई : जनपद हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बालिका घटना को परिजनों को ना बताए जिसके लिए आरोपी हैवान ने बालिका को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण बालिका ने अपने परिजनों से बात नही बताई। छात्रा की दोस्तो ने उक्त जानकारी बालिका के पिता को सभी बातें बताई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरसा व सी ओ और एस पी ने आरोपी को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया है। बताते चले कि सुरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार सुबह करीब दस बजे बालिका अपने अन्य दोस्त बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच उसका पड़ोसी युवक छंगा 22 वर्ष वहां पर आया और बालिका को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां पर उसने बालिका के साथ घटना को अंजाम दिया।
जिसके बाद हैवान युवक छंगा ने बालिका से घटना अपने घरवालों को बताए जाने पर उसके जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण डरी सहमी बालिका ने अपनी जबान नहीं खोली, बालिका के साथी बच्चों ने घटना की जानकारी बालिका को पिता दी। जिस पर डरी सहमी बालिका ने सारी घटना बताई। रविवार को पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर थाना प्रभारी सुरसा व सी ओ सिटी,ए एस पी पूर्वी मौके पर पहुचे। पुलिस ने छंगा को गिरफ्तार कर लिया है। बलिका को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भिजवाया। बालिका गांव के ही एक प्राईवेट विद्यालय के कक्षा एक की छात्रा थी। जिले में बढ रही अबोध बालिकाओं के साथ हैवानियत की घटनाये बढ़ रही है।महज दस दिनों के अंदर ही कासिमपुर बेंहदर ,संडीला और सुरसा में दुष्कर्म की वारदातें हुई है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........