राजगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय राजगढ़ श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ श्री केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय, संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सयुंक्त दबिश के दौरान नरसिंहगढ़ वृत्त क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त प्रभारी मदन सिंह पवार के द्वारा ग्राम बड़ोदिया तालाब, तिंदोनिया,आंदलहेड़ा, गादिया,चारपुरा, देवगढ़ एवं कंजरो के अड्डों नरसिंहगढ़, कुरावर एवं पीलूखेड़ी में अचानक दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के 08 प्रकरण कायम किये गये। जिनमें अवैध रूप से लगभग 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त हुई।
मौके पर जप्त अवैध मदिरा की कुल अनुमानित कीमत ₹ 40000 /- है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप लोहानी, मनोज दुबे,सौरभ कनासे,अंकित चौहान, ममता गौर एंव आबकारी मुख्य आरक्षक मोहनसिंह यादव, गौरीशंकर विजयवर्गीय, डालचंद तिवारी एवं इकबाल पठान का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........