दिया गया डाक मतपत्र के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण
राजगढ़ : विधानसभा उप निर्वाचन ब्यावरा में डाक मतपत्र के द्वारा निशक्तजन, 80 वर्ष से अधिक तथा कोरोना प्रभावित व्यक्तियों का मतदान डाक मतपत्र से किए जाने की सुविधा है। इसके लिए पोलिंग दल बनाए जाएंगे जिनके अधिकारियों का प्रशिक्षण ब्यावरा के कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में दिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पहुंचकर पीठासीन अधिकारियों को डाक मतपत्र प्रक्रिया की बारीकियां बताई। इस दौरान प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस. बिसोरिया तथा डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी श्री रामलाल गोलियां आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा निशक्तजन, 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धजन तथा कोविड-19 प्रभावित व्यक्तियों को डाक मतपत्र की सुविधा दी जा रही है। जिसमें इस कार्य के लिए आपको प्रषिक्षित किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया को ध्यान से सुने और किसी प्रकार की शंका हो तो मास्टर ट्रेनर से बात करें। उन्होंने बताया कि मतपत्र की गोपनीयता तथा निष्पक्षता बनाए रखे। दल में पीठासीन अधिकारी के साथ एक मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर व पुलिस का एक व्यक्ति रहेगा।
बी.एल.ओ. के द्वारा मतदाताओं को सूचना दी जाएगी। मतदाता के घर पहुंच कर उससे फॉर्म भरवाना है। इसके बाद मतपत्र देखकर अस्थाई बूत बना कर गोपनीय तरीके से मत डलवा कर वापस लेना है। प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो, किंतु मतदान के समय गोपनीयता बनी रहे, इस बात का ध्यान जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रथम दिन मतदाता नहीं मिलता है, तो उसे सूचना देकर दूसरे दिन पहुंचना है और उनका मत मतपेटी में डलवाना है। पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। इसलिए अधिक संख्या में दल बनाए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि मतांकन के समय परिवार का कोई व्यक्ति मतदाता के साथ नहीं रहेगा। केवल दृष्टिहीन व्यक्ति के साथ में सहायक के रूप में परिवार का एक व्यक्ति रह सकता है। पूरी प्रक्रिया में प्रत्याशियों की एजेंट साथ में रह सकते हैं, किंतु मताकंन की प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करेंगे और ना ही मतदाता को किसी प्रकार से समझाईष देंगे। परिवार के व्यक्ति भी मतदान के समय बुजुर्ग मतदाता के साथ नहीं रह सकते हैं। यदि दूसरे दिन मतदान दल के पहुंचने पर मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं। तो उसके बाद मतदाता का वोट डालने का अवसर समाप्त हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया के लिए 280 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें 130 दल बनाकर डाकमत पत्र डलवाए जाएगे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........