भोजपुर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.दण्डोतिया एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में भोजपुर में कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी भोजपुर वीरेन्द्र सिंह धाकड को सूचना मिली कि अप.क्र.161/14 का आऱोपी मज्जू नि. मंदसौर का खिलचीपुर जमानत संबंधी कागजात तैयार करवाने हेतू किसी वकील से मिलने वाला है सूचना पर मुझ थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया आर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की गई। सूचना की तस्दीक हेतू में थाना प्रभारी उनि बीरेन्द्र धाकड के नेतृत्व में टीम को लेकर खिलचीपुर तरफ रवाना होकर बस स्टैण्ड एवं तहसील तिराहा तरफ नजर रखते हए उपस्थित रहें।
सूचना के अनुसार एक व्यक्ति न्यायालय तरफ जाते हुए दिखा जिसको घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछा उसने अपना नाम मुज्जू उर्फ मज्जू पिता मोहम्मद हुसैन निवासी मुल्तानपुरा जिला मंदसौर का होना बताया जो थाना भोजपुर के अपराध क्रमांक 161/2014 धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम,धारा 6,9(2) म.प्र. गो वंश अधिनियम,धारा 4,6,9 कृषि पशु परिरक्षण अधिनिमय धारा 66/192 मो.व्ही.एक्ट में वर्ष 2014 से फरार चल रहा था जिस पर गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक राजगढ कार्यालय से 10000/- रूपए का राशि इनाम उदघोषित की गई थी । उक्त आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । आऱोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर उप.निरी. वीरेन्द्रसिंह धाकड़, प्रआऱ.भूपेन्द्र सक्सेना, आर.मोहन शर्मा, आऱ.अभिशेक शर्मा, आऱ.अमित शर्मा,आर.विनोद, आऱ.इरसाद, आर.चालक नीरज आर.प्रदीप जाट, आर.संजीव शिवहरे म.आर.पूजा, म.आऱ.सत्याभामा की विशेष सराहनीय भूमिका रही
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........