गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह के निर्देशन में राजघाट थाना प्रभारी अरुण पवार के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ने पल्सर मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब की सप्लाई देने जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी का अवधेश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अमन राज निषाद पुत्र संजय निवासी काला बाग भवापार बेलीपार बताया है। इसके पास से 35 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब 500 ग्राम यूरिया 200 ग्राम नौसादर बरामद किया गया है। जिसे आबकारी अधिनियम 60 के तहत गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जा रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........