गोरखपुर : एसएसपी जोगिंदर कुमार के आदेशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन गरल के तहत राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ने हावर्ड बंधे से अवैध कच्ची शराब के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब यूरिया नौसादर बरामद किया है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज मिश्रा ने बताया कि मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि हावर्ड बंधे के रास्ते एक अभियुक्त अवैध कच्ची शराब को लेकर सप्लाई देने जा रहा है जिसे घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 38 लीटर अप मिश्रित अवैध कच्ची शराब नौसादर व यूरिया बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम करन हरिजन पुत्र जितेंद्र हरिजन निवासी हावर्ड बंधे थाना राजघाट बताया है। इसके खिलाफ धारा 272 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेजा जा रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........