यह ब्लॉग खोजें

Translate

अस्थाई रूप से लग रही सब्जी की दुकानों को नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया


गंजबासौदा : नगर पालिका द्वारा स्थानिय पुलिस के सहयोग से सुभाष चौक एवं कक्का बाली गली में अस्थाई रूप से लग रही सब्जी की दुकानों को इसलिये हटाया ताकि उनके लिये नये बस स्टैंड स्थित बनी हुई सब्जी मंडी में स्थापित किया जा सके क्योंकि बिना सख्ती के कोई भी दुकानदार हटने के लिये तैयार नहीं था।उल्लेखनीय है कि कक्का बाली गली सहित सुभाष चौक एवं स्टेशन क्षेत्र में सड़क के किनारे पर यह सब्जी बाले अपनी दुकानें लगा रहे थे। लेकिन लाखों रूपये खर्च करके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लीना संजय जैन टप्पू के कार्यकाल में बनाई गई सब्जी मंडी नगर पालिका की अंदेखी के चलते अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है।



क्योकि उक्त सब्जी मंडी जर जर स्थिति में पहुँच गयी है लेकिन किसी ने उक्त सब्जी मंडी की सुध नहीं ली और नाही इतना लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी सब्जी मंडी आज तक शुरू हो पायी क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधि एक दूसरे का चेहरा ताकते रहे और जब कभी इन सब्जी बालों के लिये सब्जी मंडी में स्थापित करने की नगर पालिका द्वारा कोशिश की गई तो कोई ना कोई इस कार्य के बीच कोई ना कोई किसी ना किसी रूप में बाधा बन कर आगे आया और उक्त कार्यवाही को प्रभावित किया जिस की वजह से सड़क के किनारे लग ने ये दुकानें आज तक सब्जी मंडी में स्थापित नहीं हो सकी और रहा नगर में फैले हुऐ हुऐ अतिक्रमण का तो उक्त अतिक्रमण प्रभावशाली लोगों के द्वारा अधिक किये गये हैं गरीब आदमी तो सुबह दुकान लगाता है और शाम को घर ले जाता और हमेशा अतिक्रमण हटाने बाली मुहिम का शिकार भी बही होता है और प्रभावशाली लोगों पर अतिक्रमण हटाने बाली मुहिम की आच तक नहीं आती है प्रशासन की यही पक्षपात पूर्ण कार्यवाही का शिकार हमेशा होता है प्रशासन के लिये हमेशा निष्पक्षता से कार्यवाही करना चाहिये और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब बेरोजगार ना हो जाये यह बात भी सही है कि सड़क के किनारे पर दुकानें लग ने से जाम होने की स्थिति के साथ दुर्घटनाओं की स्थिति भी बनी रहती है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा सब्जी बेचने बालों को सब्जी मंडी में फैली अव्यवस्थाओं में सुधार कर के दुकान दारो को स्थानांतरित करना चाहिऐ।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...