कुरावर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस.आर. डंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों में सम्मिलित अपराधियों की त्वरित धरपकड़ हेतु जारी निर्देशो के पालन में कार्यवाही की गई है। बस स्टैंड कुरावर पर वाहन चेकिंग के दौरान ओवरब्रिज पुलिया के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिस पर शंका होने पर हमराही फ़ोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील गुर्जर पिता रामबाबू गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम महुआखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर का होना बताया। जिसकी जामा तलासी लेने पर कमर में बाएं तरफ एक .315 बोर का देशी कट्टा व पेंट की अंदर की जेब मे एक .315 बोर का कारतूस मिला, कट्टा रखने के संबंध में लायसेंस मांगने पर लायसेंस नही होना बताया। सबब आरोपी से .315 बोर का कट्टा, एवं कारतूस को विधिवत जप्त किया जाकर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अपराध क्रमांक 315/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। अवैध हथियार रखने संबंधी प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने एवं अबैध .315 बोर का कट्टा और कारतूस जप्त करने में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, सहायक उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, आरक्षक प्रदीप बैरागी, गिर्राज मीणा, सैनिक दुर्गा प्रसाद शर्मा, मोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........