पचोर (राजगढ़) : जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्ब मे चलाये जा रहे अभियान के तहत फरार वांरटीयो की धरपकड लगातार की जा रही है। अति. पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. दंडोतिया एंव एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्ग दर्शन मे पचोर पुलिस द्वारा 04 साल पुराने आबकारी एक्ट के मामले मे फरार चल रहा प्रकरण क्र 2210/16 तथा अपराध क्र 768/16 धारा 34 आबकारी एक्ट का आरोपी भीमसिह पिता भंवरलाल सांसी उम्र 50 साल निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा को मुखबिर की सूचना के आधार पर जे.डी. मार्केट पचोर से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी पचोर डी.पी.लोहिया के मार्गदर्शन मे थाना पचोर के प्रआर 581 अशोक कटारिया और उनकी टीम आरक्षक 720 भानू, आरक्षक 189 अरविंद, आरक्षक 840 राजवीर, आरक्षक 603 मोहन की मुख्य भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........