यह ब्लॉग खोजें

Translate

युवाओं ने किया प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध, मोमबत्ती जलाकर बेरोजगार युवाओं लगाए सरकार के खिलाफ नारे


बलिया : जिले के बेरोजगारों ने मोमबत्ती जलाकर कर देर रात केंद्र व प्रदेश सरकार की नाकामियों को जमकर कोसा। इस मौके पर युवाओं ने करीब आधे घंटे तक मोमबत्ती जलाकर अब तक की सबसे निकम्मी सरकार बताया। कहा कि ये सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर को ही समाप्त करने में जुटी हुई है। छात्र एवं बेरोजगार ने बताया कि हम लोगों ने पढ़ाई करने के बाद नौकरी के लिए कई आवेदन भरे। लेकिन सरकार नौकरी देने की जगह युवाओं को लॉलीपाप ही दे रही है। जबसे केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार आई है युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की जगह घटता ही जा रहा है। ऐसे में रोजगार नहीं मिलेगा तो युवा ताली और थाली ही बजाएगा। युवाओं ने कहा कि सरकार ने लगभग तीन करोड़ से अधिक युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। नौकरी तो नहीं मिली निजी कंपनियों को भी शोषण की खुली छूट दे रखी है। ऐसे में 12 घंटे तक काम कराने वाली कंपनियां युवाओं का खून चूस रही हैं। उन्हें वेतन के रुप में 10 से 12 हजार रुपये मिल रहे हैं। इस मौके पर लालबाबू सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, अभिषेक शर्मा, मनीष यादव, नगेन्द्र यादव, विशाल चौरशिया, मिंटू, दीपक गुप्ता, सोनू ,सतीश, बृजेश आदि रहे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...