मईल (देवरिया) : भागलपुर विकास खण्ड के मईल ग्राम सभा मे चल रहे देवरहवा बाबा आश्रम कब्ड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोहरियां व सोनबरसा के बीच खेला गया गोहरियां ने टास जीता। खेल की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विरेन्द्र कुमार चौधरी ने फिता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया रोमांचक खेल में दोनों टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हाफ तक के खेल मे गोहरियां 15 पवाईट तो सोनबरसा 28 पवाईट बना अपनी पकड़ बनाए रखा हाफ के बाद शुरू हुए मैच मे लास्ट तक जातें जातें गोहरियां 38 तो सोनबरसा ने 42 पवाईट बना मैच अपने पक्ष में कर गोहरियां को 38-42 से पराजित कर हजारों की संख्या मे आये हुए खेल प्रेमियों की तालियां बटोरी मैच में अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले गोहरियां के विशाल यादव और को सोनू यादव को पुरस्कृत किया गया। वही गोहरियां के कप्तान व कुलदीप यादव व सोनबरसा के कप्तान मन्नू यादव के अच्छे खेल की सब ने सराहना की निर्णायक की भूमिका मुन्ना कुशवाहा व धर्मेंद्र गुप्ता ने शानदार भूमिका निभाई इस दौरान विजता टीम को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी दिया गया व उपविजेता को ट्राफी दी गई व सभी खिलाड़ियों को मैडंल व अंगबस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से विरेन्द्र कुमार चौधरी ,राजेश चौधरी, विनोद चौधरी,श्यामू यादव,अरबिन्द प्रसाद, नागेंद्र कुशवाहा, विनोद यादव,तारकेश्वर राही,सुधाकर चौधरी,प्रेम प्रकाश यादव,बडे़ विश्वकर्मा,चन्द्र ऋकेश,नगेन्द्र यादव,हरेराम कुशवाहा,मदनलाल यादव, जयराम यादव, धनजी, श्याम सुन्दर,राहुल पहलवान,डा़ रमेश कुशवाहा, ओमप्रकाश ,लालबाबू धोबी, मिन्टू गोड़,मकशुदन,पंचम,देव मिश्रा, अखिलेश यादव,बबूल, आदि ग्रामीण सहित हजारों की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद रहे ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........