भागलपुर (देवरिया) : जिले के भागलपुर ब्लाक ग्राम अंडीला निवासी सत्यप्रकाश उपाध्याय को शासन में विशेष सचिव बनाए जाने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनायी। श्री उपाध्यय ने देवरहा बाबा व अपने जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया जिससे क्षेत्र व गाँव के लोग अतिउत्साहित दिखे जिसमें नरेन्द्र उपाध्याय राजेश उपाध्याय नवनीत उपाध्याय शिवम उपाध्याय रामध्यान उपाध्याय विनीत उपाध्याय अजय पाठक कन्हैया तिवारी अनिल पांडे सेराज अंसारी शिव प्रताप कुशवाहा अनिल प्रजापति रणविजय ओझा डॉ अजीत शर्मा वीरेंद्र पांडे सकेंद्र उपाध्याय बुद्धि सागर मिश्रा उपेश चंद तिवारी आदि लोगों ने इनके विशेष सचिव बनने पर खुशी जाहिर की तथा एक दूसरे को मिठाइयां बांटी
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........