भागलपुर (देवरिया) : कोरॉना संक्रमण के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद रहे फिर भी बच्चों ने घर पर ही मनाया शिक्षक दिवस बच्चों ने प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यालय खुलने और शिक्षा का दीप जलने के लिए प्रार्थना किया। ज्ञात हो कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कारण गौतम इंटर कॉलेज पिपरा रामधर, परमहंस ज्ञानोदय विद्यालय गढ़वा मिश्र , जी एम एकाडमी सलेमपुर, परशुराम धाम इंटर कॉलेज सोहनाग, दयानंद इंटर कॉलेज पनिका ,श्री राम इंटर कॉलेज तेलिया कला , बाबा सिंहासन गोस्वामी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरठा लाला मठ आदि स्कूल के बच्चों ने घर पर ही धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस कुछ गांव में पिपरा रामधर तारा परसिया धनौती राय कहाव बरठा लाला ज्ञान छपरा अंडीला गढ़वा मिश्र आदि गांव के बच्चों ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस जिसमें सत्यम मिश्रा साक्षी मिश्रा उत्सव उत्कर्ष शिवेश कुशवाहा सास्वत शिब्बू अंसारी कान्हा पांडे जिया तन्नू ने केक बनाकर अपने अपने घरों को सजा कर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया तथा बार-बार ऐ
से महापुरुष को धरती पर जन्म लेने की कामना किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........