बलिया : जिलाधिकारी के आदेश और एसडीएम सदर राजेश यादव के निर्देश के निर्देश में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्र ने पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम के साथ पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित मॉडल शॉप पर छापेमारी की इस टीम में शहर कोतवाली विपिन सिंह व अबकारी निरीक्षण नन्द लाल चौरसिया व कई चौकी इंचार्ज शामिल थे।
टीम की जांच में स्टॉक रजिस्टर में व्यापक स्तर पर अनियमितता पायी गयी। साथ ही स्टॉक रजिस्टर को अनुज्ञापि द्वारा अबकारी अधिकारी से सत्यापित भी नही कराया गया। साथ ही कोविड19 के आदेशों का भी अनुपालन नहीं कराया जा रहा था। यही नहीं सितम्बर माह का स्टाक रजिस्टर में दर्ज ही नहीं किया गया था। स्टॉक बुक में अनियमितता को गम्भीर अपराध मानते हुए तहसीलदार गुलाब चंद ने शराब दुकान पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........