भागलपुर (देवरिया) : बरहज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पीडी तिवारी ने भागलपुर निवासी सपा नेता रहे आताऊल्ला खां के परिवार से मिले संवेदना व्यक्ति किये व उनके शोक सभा मे सामिल हुए इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किये जिसमें किसानों के आगे सबसे ज्यादे यूरिया खाघ का संकट देखने को मिला श्री तिवारी ने बताया कि भाजपा ने किसानों के छलने का काम किया है आज किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा गरीब माक्स नहीं ले पा रहे हास्पिटल कोरोना का बहाना कर अकसर बन्द रह रहे हैं ड़ाक्टर कर्मचारी काम नहीं करना चाह रहे आय दिन हत्या लूट बडे़ पैमाने पर हो रहे हैं जनपद की सभी सड़कें गढ्ढे मे तब्दील है प्रशासन काम नहीं कर रहा जिम्मेदार पलरा झाड़़ रहे हैं यूवा वर्ग परेशान है नौकरी नहीं मिल रही लोगों के आगे खाने पीने का संकट हो रहा है । इस दौरान गब्बर चौधरी, प्रेम चौधरी, जय सिंह यादव,नरसिह बहादुर सिंह,धनजी चौधरी ,अभिमन्यु पाल,हरिकेशयादव ,सोनू पाल,प्रवीन यादव,आदि मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........