यह ब्लॉग खोजें

Translate

संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह द्वारा बरहज बाजार की रेल आरक्षण खिड़की शुरू करने तथा बरहजीया ट्रेन चलाए जाने की मांग


बरहज (देवरिया) : सलेमपुर नगर क्षेत्र से बरहज नगर क्षेत्र को प्रतिदिन चार बार आने -जाने वाली बरहजीया ट्रेन के न चलने से क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। बरहजीया ट्रेन का ऐसा क्षेत्र है जहां दोपहिया के अलावा कोई प्राइवेट वाहन नहीं है, यह क्षेत्र परिवहन निगम के संपर्क से दूर-दूर बसा हुआ है, जहां सरकारी या प्राइवेट चार पहिया वाहनों के आवागमन की कोई व्यवस्था नहीं है एक मात्र बरहजीया ट्रेन ही इधर के गांव को आपस में जोड़ती है, जिसके द्वारा वीरान क्षेत्र के लोग बाजार हाट तक जाकर अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं, क्षेत्र के विकासखंड भागलपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह, कांग्रेसी नेता गणेश गिरी, ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा, ग्राम प्रधान संजय सिंह, ग्राम प्रधान पर अनूप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ अयूब अंसारी, प्रवीण कुमार सिंह करौता, भानु प्रताप कुशवाहा गहीला, राजेश उपाध्याय अंडिला, प्रदीप कुमार कुशवाहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौना गढ़वा आदि लोगों ने रेल विभाग के जिम्मेदार लोगों से बरहज का आरक्षण खिड़की चालू करने तथा बरहजीया को प्रातः 6:00 बजे से सलेमपुर से चला कर शाम 10:00 बजे रात्रि तक दिनभर इसी रेल पटरी पर चलाने की मांग किया है, जिससे साधन विहीन गांव में, लोगों का आवागमन हो सके।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...