यह ब्लॉग खोजें

Translate

सड़कें बदहाल, जनता बेहाल.........ये है, जिला देवरिया के हाल

 


2019 में बना बरठा- सलेमपुर मार्ग एक साल में ही में हुआ बदहाल



घटिया निर्माण के चलते एक साल में ही उखाड़ गई सड़क


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी एक ओर सड़क


मईल (देवरिया) : खबरों में लगातार छप रही जिले भर की तमाम टूटी हुई सड़कों का समाचार जिसका संज्ञान लेते हुए आज बरठा चौराहे से सलेमपुर को जाने वाली पीच मार्ग पर मरम्मत का कार्य जारी है यह पीच मार्ग हाल में ही बना था लेकिन बरसात और अत्यधिक पानी होने के कारण यह सड़क जहां-तहां टूट गई थी जिसका मरम्मत कार्य जारी है साथ ही साथ क्षेत्र की तमाम सड़कों का खस्ताहाल है जिसमें मईल मुसैला मार्ग जहां-तहां टूटी पड़ी है वही चकरा गोसाई रेलवे फाटक के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है वही भागलपुर नवलपुर मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है सलेमपुर से भागलपुर और मऊ बलिया को जाने वाली मालवाहक बड़ी और छोटी सभी अधिकांश गाड़ियां मईल होकर भागलपुर के तरफ जाने के लिए मजबूर हैं जिसके वजह से आज मईल देवासिया भागलपुर मार्ग भी टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुका है।



सलेमपुर के पीच सड़क मे गड्ढा है या गड्ढे में पीच लोगों की नजर कम है या आँखों मे धूल


सलेमपुर(देवरिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र विकासखंड सलेमपुर के अंतर्गत सलेमपुर सोहनग मोड़ से पीच रास्ता भटवा धरमपुर वार्ड में सेंट जेवियर्स स्कूल से होते हुए प्रान छपरा, गुमटीही,डुमवालीया आदि गांव से होती हुई भटनी जाती है अतिक्रमण की बेदी पर चढ़ते हुए जानलेवा बन गई है जिससे आए दिन छोटी मोटी घटनाएं अंजाम दे रही है तथा लोगों के कपड़े गंदे होते हैं 300 मीटर ईतना कट्ठा है कि आज 2 महीने से पानी बहुत काफी मात्रा होने के कारण 300 मीटर दूरी तय करने के बजाए लोगों को दो-तीन किलोमीटर दूरी तय कर सलेमपुर शहर आना पड़ता है आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करते हैं और स्कूल पर आने जाने वाले अध्यापक तथा अभिभावकों गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है क्षेत्रीय लोगों को रोड को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त होता जा रहा है ज्ञात हो कि सेंट जीवियस स्कूल, जी एमअकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने घुटनों घर तक का पानी लगा हुआ है जिसकी वजह से उधर से आने जाने वाले लोगों को चुनौतीपूर्ण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उस रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को एक तरह से जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है टूटी हुई रोड और जलजमाव के कारण पर लोगों को गिरने की घटना होती रहती है अतः लोग कह रहे हैं कि रोड सालों से टूटा पड़ा है बनने का इस पर किसी भी बड़े लोगों का ध्यान नहीं है टूट - टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है अतः रोड को जल्द से जल्द मरम्मत कराने तथा लगे पाने को निकासी कराने का और सूअरों को शहर से दूर भगाने का स्थानीय लोगों ने मांग किया है जिसमें संजय सिंह, जय पाल सिंह, फिरोज लारी, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल, जी एम अकैडमी के प्रिंसिपल, मुन्ना रोहित श्रीवास्तव, सुनील सिंह, गोकुल, अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



लार नवलपुर मार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील, नागरिक हलकान


2019 लोकसभा चुनाव में सबसे ज्वलंत मुद्दा रहा नवलपुर- लार टूलेन सड़क जो रामजानकी मार्ग को जोड़ता है,चौड़ीकरण के एक वर्ष के भीतर ही उखड़कर दुर्दशा का शिकार हो गया है तथा उ प्र सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क की योजना को मुंह चिढ़ा रहा है,नागरिकों की दुर्दशा का आलम यह है कि दिन प्रतिदिन कोई न कोई ट्रक या भारी वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं जिससे आनें जानें वाले राहगीरों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है,वाहनों के फंस जानें के कारण राहगीर गाँव गांव से होकर पगडंडीयों के सहारे जानें को मजबूर हो रहे है,कोई जनप्रतिनिधि को कोसता है तो कोई ठेकेदारों को,कोई पुलिस प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार मानता है तो कोई तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों को, जिम्मेदार चाहें जो भी हों पर परेशान आम जनता ही हो रही है,नाम न छापनें की शर्त पर एक सज्जन राहगीर में बताया कि आज जब सड़के उजड़ चुकी हैं तब कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन जगा है और बैरिकेटिंग कर भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित किया है यही कार्य अगर सड़क बननें के तत्काल बाद हो गया होता तो यह दुर्दशा देखनें को नहीं मिलती।


 


 


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...