यह ब्लॉग खोजें

Translate

पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा कृष्ण कुमार वर्मा की हत्या से संबंधित इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया : कोतवाली पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 14.08.2020 को थाना सहतवार क्षेत्र के सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास हुए कृष्ण कुमार वर्मा की हत्या से संबंधित 25000/- रू. का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ,कब्जे से 01 अदद रिवाल्वर 38 बोर, मय 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 38 बोर (प्रतिबन्धित) बरामद।


पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.09.2020 को रात्रि में 23.30 बजे कोतवाली पुलिस व एस.ओ.जी. बलिया की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि थाना सहतवार क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 14.08.2020 को कृष्ण कुमार वर्मा की हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ( शूटर ) राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर जो सुपारी की धनराशि लेने आया था को दिनांक 10.09.2020 को समय 23.30 बजे रात्रि में कोतवाली पुलिस व SOG टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़वार तिराहे के पास से 01 अदद रिवाल्वर मय 02 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 38 बोर(प्रतिबंधित बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया ।   


 उक्त अभियुक्त थाना सहतवार के मु.अ.सं.- 107/20 धारा 302,120B IPC व मु.अ.सं.- 120/20 धारा 307 भा.द.वि ( पुलिस मुठभेड़ ) में वांछित था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25000/-रू. का इनाम घोषित किया गया था। उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु.अ.सं.-330/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


 गिरफ्तार अभियुक्त :


1. राहुल पाल पुत्र शिवशंकर पाल निवासी विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर (शूटर)।


गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः


1. मु.अ.सं. 107/2020 धारा 302,120 भा.द.वि थाना सहतवार जनपद बलिया । 


2. मु.अ.स. 120/2020 धारा 307 भा.द.वि थाना सहतवार जनपद बलिया ।


3. मु.अ.सं. 330/2020 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया । 


रामदगी :


1- 01 अदद रिवाल्वर 38 बोर (प्रतिबन्धित बोर)


2- 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 38 बोर ।


गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :


1. निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र थाना कोतवाली जनपद बलिया (अपराध) मय हमराह ।


2.श्री राजकुमार सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. टीम जनपद बलिया ।


3. श्री संजय सरोज उ.नि. एस.ओ.जी. टीम जनपद बलिया ।


4.हे.का. श्यामसुन्दर सिंह यादव एस.ओ.जी. टीम बलिया ।


5. आरक्षीगण SOG / सर्विलांस टीमः- का. अनूप सिंह, का. वेदप्रकाश दूबे, का. अतुल सिंह, का. अनिल पटेल, का. विजय राय, का. शशि प्रताप सिंह, का. रोहित यादव ।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...