यह ब्लॉग खोजें

Translate

पुलिस ने चलाया सघन अभियान.....सख्ती से की चेकिंग और पहनाया मास्क


बरठा चौराहे पर मईल थानाध्यक्ष दल बल के साथ सख्ती से की चेकिंग और पहनाया मास्क


मईल : पुलिस द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए , सामाजिक दूरी बनाने और सावधानियां बरतने आदि को लेकर शुक्रवार को दर्जनों गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के जरिये लोगों को कोविड-19 कोरोना से जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। 



कोराेना वायरस को लेकर पुलिस का रोल सबसे महत्वपूर्ण है।


चेरो चौराहा देवरियाआज 11 सितम्बर शामपांच बजे से छः बजे तक मईल थानाध्यक्ष अपने हमराही राहुल कुमार, दिनेश यादव , संजय यादव , अवधेश चौधरी, उदय प्रताप राय, नरान्तक यादव, विश्वजीत यादव आदि आरक्षियों के साथ बिना मास्क के सलेमपुर , बरहज, देवरिया, मईल के तरफ से आने-जाने वाले पैदल व दोपहिया वाहनों को रोक कर मास्क लगाने की दी चेतावनी तथा बिना मास्क वालो को मास्क देकर जीवन सुरक्षित रखने के लिए दिया सुझाव तथा कोरोना जैसे संक्रमणकारी वायरस को रोकने में मास्क की अहम भूमिका बताया। मईल थाना का कमान संभाले नवागत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के द्वारा जनता के साथ किए जा रहे व्यवहार को देखते हुए क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने क्षेत्र की जनता के लिए सफल थानाध्यक्ष बताया ।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...