राजगढ़ : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत कोरोना अवधि में प्रदेश में बने 1.75 लाख आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम *गृह प्रवेशम्* माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में आनलाईन सम्पन्न हुआ। आनलाईन पंजीयन किये गये 12492273 लोगो नें वेब कास्टिंग के द्वारा प्रधानमंत्री जी का डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम देखा। नये घर मे प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने शुभकामनायें दी।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना काल में 5624 आवास पूर्ण हुए जिनमे जनपद पंचायत ब्यावरा द्वारा 939, खिलचीपुर द्वारा 1433, नरसिंहगढ़ द्वारा 905, राजगढ़ द्वारा 254, सारंगपुर द्वारा 313 एवं जीरापुर द्वारा 1780 आवास पूर्ण हुए। इस कार्यक्रम के दौरान जिलें मे भी उत्सव का माहोल रहा एवं कोराना काल में पूर्ण हुए इन 5624 आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान जिला पंचायत प्रधान श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर द्वारा ग्राम पनाली ब्यावरा, विधायक खिलचीपुर-जीरापुर श्री प्रियवृत सिंह खिंची द्वारा तमोलिया जीरापुर, श्री हजारीलाल दांगी पूर्व विधायक द्वारा कुण्डीखेडा दुपाडिया, श्री अमर सिंह यादव पूर्व विधायक द्वारा उदपुरिया चोंडापुरा, श्री गौतम टेटवाल पूर्व विधायक द्वारा देवलीमानजागीर, मुंडलालोधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलबर यादव, उपाध्यक्ष भाजपा श्री नारायण सिंह द्वारा सालरियाखेडी ब्यावरा, श्रीमती गिरजा परमानन्द वर्मा प्रधान जनपद पंचायत राजगढ़ द्वारा चोंडापुरा, श्री जगदीश दांगी प्रधान जनपद पंचायत खिलचीपुर द्वारा चितावालिया, सोनखेडाकलां, श्री प्रकाश पुरोहित प्रधान जनपद पंचायत जीरापुर द्वारा कोडक्या, श्रीमती कमला जगदीश दांगी प्रधान जनपद पंचायत ब्यावरा द्वारा ढकोरा, श्री प्रेम सिंह मीना सदस्य जिला पंचायत द्वारा पीपलखेडा नरसिंहगढ़, श्री गोविन्द सिंह गुर्जर सदस्य जिला पंचायत द्वारा घियाखेडी, श्रीमती सीताबाई ज्ञानसिंह गुर्जर सदस्य जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत गाड़िया, श्री मनोहर सिंह सिसोदिया सदस्य जिला पंचायत द्वारा भैसाना नरसिंहगढ़, श्री पुरिलाल तंवर सदस्य जिला पंचायत द्वारा गोपालपुरा खिलचीपुर, श्री महेंद्र सिंह गुर्जर सदस्य जिला पंचायत द्वारा टोड़ी में एवं अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा विभिन्न ग्रामो में हितग्राहियों को उनके आवासों में गृह प्रवेश करवाया गया कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष सांगवान द्वारा जिले की विभिन्न पंचायतो में कार्यक्रम का अवलोकन किया गया एवं ग्राम पंचायत मंडावर जनपद नरसिंहगढ़ में एक हितग्राही श्री नर्मदा प्रसाद पिता जगन्नाथ को गृह प्रवेश ककरवाया गया ।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........