फेसबुक लाइव एवं एन आई सी बेबकास्ट/वीडियो कांफ्रेंस किया
पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर कार्यशील पूंजी ऋण योजना के तहत स्वानिधी संवाद के तहत हुए कार्यक्रम
सारनी (बैतूल) : जिला कोयलांचल क्षेत्र सारणी नगर पालिका परिषद में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर पथविक्रेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक लाइव एवं एन आई सी बेबकास्ट / वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पथ विक्रेता हितग्राहियों से सवांद किये। जिसे नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में दिनांक 9/ 9/2020 को सुबह 10 बजे से फेसबुक लाईव बेबकास्ट सवांद कार्यक्रम में सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र के हितग्राहियों को सम्मिलित किया गया। पी.एम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री द्वारा सीधे हितग्राहियों से फेसबुक लाइव एवं एन आई सी बेबकास्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर सम्बोधित किया। जिसमे शासन की गाइडलाइन के अनुसार सवांद वीडियो कॉन्फ्रेंस में 70 हितग्राही सम्मिलित हुए। संवाद कार्यक्रम में श्री सी के मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्रीमती आशा महेंद्र भारती अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, श्री भीम बहादुर थापा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी, श्री के के भावसार सेनेटरी अधिकारी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पी एम स्वनिधि योजना प्रभारी नपा, श्री महेंद्र भारती पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद सारणी, श्री रेवाशंकर मगरदे पार्षद नपा, श्रीमती अनिता बेलवंशी पार्षद नपा की उपस्थिति में कार्यक्रम सारनी नगर पालिका परिषद में शुरुआत की गई। पी एम स्वनिधि योजनान्तर्गत सारनी क्षेत्र पथविक्रेता हितग्राहीयो के आवेदन पंजीयन करने के बाद पात्र हितग्राहियों के ऋण आवेदन बैंकों को तैयार कर भेजे जा चुके है। जिसमे से लगभग 80 प्रतिशत हितग्राहियों के लोन प्रकरण बैंकों ने स्वीकत कर ऋण राशि खाते में वितरण करने की प्रकिया पूरी कर बैंको द्वारा वितरण कार्य किया जा रहा हैं। गौरतलब हैं कि शेष बचे हितग्राहियों की सम्पूर्ण प्रकिया पूरी कर शेष हितग्राहियों को नगर पालिका परिषद सारनी बैंकों द्वारा हितग्राहियों के खाते में लोन राशि वितरण किये जाने की प्रकिया की जा रही हैं। इसमें एन यू एल एम शाखा रामराज यादव, दिलीप भालेकर, रंजीत डोंगरे, राजेश बागद्रे, प्रह्लाद देशमुख, निराकार सागर, संदीप खादिकर, सद्दाम अंसारी, कर्मचारी एव नगर के पथ विक्रेता गण और नगर पालिका के कर्मचारी गण सवांद कार्यक्रम मे मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........