यह ब्लॉग खोजें

Translate

पंचायती राज में हो रहे भ्रस्टचार की खुलती परतें.....ग्राम पंचायत हीरापुर मे कार्य के नाम पर हो रही लीपापोती


हीरापुर ( बैतूल ) : जिला घोड़ाडोंगरी विकासखंड पुनर्वास क्षेत्र ग्राम पंचायत हीरापुर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सुदूर ग्राम सड़क ग्रेवल रोड निर्माण कार्य किया गया। रानीढाना क्षेत्रवासियों से हीरापुर ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के द्वारा भद्दा सा मजाक सुदूर मार्ग के नाम पर हल्की सी बारिश ने जिसकी सच्चाई बयां कर दी। सुनील की दुकान से शालीवाडा पहुंच मार्ग लागत मूल्य ₹14.51 लाख एक किलोमीटर बनवाया गया। जिसका बड़े फक्र के साथ लिखा गया वर्क आई डी नंबर 22012034327779 साथ ही मानव दिवस संख्या 4168 इसी सुदूर मार्ग पे रानीढाना के समीप हमारे भारत देश में सात अजूबे है। आठवां अजूबा कह सकते हैं। दो लाख लागत मूल्य का पुलिया का हो या रफ्टा जिसमें एक पाइप लगाकर दीवारें खड़ी कर दी गई। पंचायती राज को मुंह चिड़ाता हुआ देखा जा सकता है। क्षेत्रवासियों के साथ किस तरह से मजाक किया जा रहा है हीरापुरा ग्राम पंचायत द्वारा घोड़ाडोंगरी पंचायती राज की खामोशी शायद यह चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि हमें सब कुछ पता है।क्षेत्रवासियों में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच द्वारा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के नाम पर ग्राम पंचायत हीरापुर में संभाग आयुक्त को बैठा दिया गया है। ग्राम पंचायत हीरापुर किसी की सुनता है ना, कोई अधिकारी आदेश कर सकता है ग्राम पंचायत हीरापुर को। इसी तरह का मामला है ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम गोलाई खुर्द का इसी वर्ष बनाएं गया पुलिया पर लाखों रुपए खर्च पुलिया ध्वस्त एक हल्की सी बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर पाया कॉलोनी से रानीढाना मार्ग पर, इस बारिश के चलते क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। इसी तरह जगराम कसदे के घर से साहेबलाल वरकड़े रानीढाना के घर 150 मीटर रोड आज दिनांक तक नहीं बन पाया। चलते हैं ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्राम गोलाई खुर्द मामला है कुआं का 45 फीट गहराई के नाम पर किया गया 18 फीट गहरा साथी कुआं की चौड़ाई 5.8 मीटर की जगह 4.80 मीटर साथ ही कुआं की चार रिंग निकाल कर देखा जाए तो 25 सलाखे ही नजर आएंगी जबकि कुआं की ऊपरी हिस्से में 45 सलाखे दर्शाई गई है। वाकई ग्राम पंचायत हीरापुर के सरपंच एवं सचिव ने इंजीनियरिंग सोच के साथ 27 फीट कुआं हजम कर गए, फिर भी क्षेत्रवासियों के साथ ही साथ पंचायती राज के अधिकारी भी खामोश *कार्यवाही 0* जिन 14 मजदूर ने 2 सप्ताह कुआं पर काम किया आज दिनांक तक उन मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई।


 


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...