मुलताई (बैतूल) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की नेहरू युवा केंद्र बैतूल के तत्वधान में ब्लॉक मुलताई के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल चढोकार कोरोना वायरस प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पीसाट्टा, मोहरखेड़ा, सोनोरा मैं कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर लगाए एव साथ ही लोगों से कहा कि दो गज की दूरी से कोरोना वायरस दस गज दूर भागेगा वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश ने बताया की घर पर रहे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले समय-समय पर अपने हाथ साबुन पानी अथवा सेनीटाइजर से 40 सेकंड तक धोते रहें। सार्वजनिक स्थान पर ना थूके साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए योग व्यायाम साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया, स्वयंसेवक ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शारीरिक फिटनेस बहुत जरूरी है। अगर हम खुद को फिट रखते हैं तो हमारा शरीर किसी भी बीमारी या वायरस से लड़ने में सक्षम होगा, इस अवसर पर मां दुर्गा युवा मंडल अध्यक्ष खुशराज चढोकार ने कहा कि योग अभ्यास के द्वारा हमें शारीरिक उत्साह की अनुभूति तो होती ही है। साथ ही साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है। योग के द्वारा हम अपनी शरीर को इतना तंदुरुस्त बना सकते हैं।इस फिट इंडिया जागरूकता कैंप में मुख्य रूप से श्री धनंजय सिंह ठाकुर, क्रांति, सविता देशमुख, कपिल चढोकार , अंबिका सूर्यवंशी, पूनम वरवड़े, रविंद्र दवंडे, दिनेश पांडे, ज्योति पवार, राकेश मन्नासे, सीता इंग्ले, काजल खातरकर, वीरू, रुपा, दुर्गेश अन्य साथी उपस्थित थे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........