राजगढ़ : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे थाना नरसिंहगढ के अपराध क्र. 443/20 धारा 377 भादवि 7/8 पास्को एक्ट के प्रकरण में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुऐ सात साल के बालक के साथ आप्राकृतिक कृत्य करने वाले आऱोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले मे गम्भीर अपराध के आऱोपियों की धरपकड हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एंव अनुविभागीय अधीकारी पुलिस नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा, के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है । दिनांक 07.09.20 के रात्रि 9.00 बजे करीब ग्राम खानपुरा मे 7 साल का बालक अपने घर से गाँव की ही किराना दुकान पर कुरकुरा लेने जा रहा था, तभी रास्ते मे गाँव का राजेश भिलाला मिला जो बालक को अपने साथ गाँव के पास ही बड वाला कुआँ पर बने थाला पर ले गया और पीडित बालक के साथ आप्राकृतिक कृत्य किया । पीडित बालक द्वारा आप्राकृतिक कृत्य के दौरान चिल्ला चोट करने प्र आरोपी भाग खड़ा हुआ, बालक ने घर आने पर अपने पिता को सारी बात बताई वहीं पिता द्वारा दिनांक 08.09.20 को थाने आकर पुलिस को रिपोर्ट कराई उक्त पूरे प्रकरण को पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुये आरोपी राजेश भिलाला पिता विक्रम सिह भिलाला उम्र 22 साल निवासी ग्राम खानपुरा को 24 घण्टे के अन्दर घेरावन्दी कर पकड लिया। आऱोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक सवाई सिहं नागर थाना प्रभारी थाना नरसिंहगढ़ के नेतृत्व मे उनकी टीम सउनि जी.एस मरावी आर 269 रूपराम आऱ 643 केशव सिहं आर 683 हदेश आऱ 196 राजेमल का अहम योगदान रहा है । आऱोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नरसिहगढ के समक्ष पेश किय़ा गया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........