यह ब्लॉग खोजें

Translate

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में


बैटरी एवं चोरी के उपयोग में आया पिकप वाहन सहित 5 लाख से ज्यादा मसरूका किया जप्त


कुरावर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आरएस डंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की त्वरित धरपकड़ हेतु निर्देशो के पालन में कार्यवाही की गई है। थाना कुरावर क्षेत्र अंतर्गत पिलुखेड़ी स्थित एयरटेल टावर से दिनाँक 10.9.20 को अज्ञात आरोपियों के द्वारा बैटरी सेल चोरी कर लिए थे। फरियादी जयसर पिता नखड़ू उम्र 28 साल निवासी सोमहल भाऊआ विहार हाल दिलीप सोनी का मकान कुरावर द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कुरावर पर करने पर अपराध क्रमांक 269/20 धारा 379 ipc का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं जांच के दौरान संदेही 1. राजेश पिता गंगाधर चंद्रवंशी 32 साल 2. राजेश पिता गोपीलाल चंद्रवंशी उम्र 32 साल 3. राहुल पिता राधेश्याम चंद्रवंशी 27 साल सभी निवासी कचनारिया थाना देहात व्यावरा से अपराध सदर के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों से प्रकरण सदर का मसरूका टावर की बैटरीयां 4 नग कीमती 20000 रु एवं चोरी की घटना में उपयोग में लाया गया पिकप वाहन क्रमांक MP39 G 2814 कीमती 5 लाख रुपए कुल कीमती 5,20,000/-रु को विधवत जप्त किया जाकर आरिपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से और पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लेने हेतु माननीय न्यायालय में आज दिनाँक 12.9.20 को पेश किया गया है। घटना घटित होने के 48 घंटे कर भीतर ही संपत्ति संबंधी प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मसरूका बरामद करने में थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, सहायक उप निरीक्षक बब्बन ठाकुर, प्रधान आरक्षक नवल सिंह मीणा , आरक्षक राजेश यादव, मुकेश, वीरेंद्र मोर्य एवम सैनिक मानसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...