बरठा चौराहा (देवरिया) : जिले में स्थानांतरण की प्रक्रिया लगातार जारी रही । स्थानांतरण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने इसी क्रम में शैलेंद्र कुमार को भुजौली कॉलोनी चौकी प्रभारी देवरिया से मईल थाना का थाना प्रभारी नियुक्त किया है। तथा मईल थाना प्रभारी दीपक कुमार को भुजौली कॉलोनी चौकी प्रभारी देवरिया मे कार्यभार संभालने के लिए स्थानांतरण किया है, मईल थानाध्यक्ष रहे दीपक कुमार को थाना क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने और सामाजिक लोगों ने दीपक कुमार को जानदार, शानदार, और ईमानदार, बताया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........