भागलपुर (देवरिया) : बीते गुरुवार की रात लगभग 8:00 बजे, परासिया अली के माँ सरस्वती मंदिर के पास, से कुछ दूरी पर मौजूद रहे लोगों के अनुसार तेज गति से जा रही पिकप द्वारा उत्तर से दक्षिण के तरफ जा रहे एक पैदल व्यक्ति को, उत्तर से दक्षिण के तरफ जा रही पिकप की तेज गति से और असावधानी पूर्वक ड्राइवर के चलाने से जबरदस्त ठोकर लगी जिससे घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई, एक्सीडेंट से मौत हुआ देखकर गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार हो गया, घटना की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर मरे हुए व्यक्ति की पहचान कराने में कई गांव के प्रधानों की मदद लिए, पहचान न होने की स्थिति में शव को कब्जे में लेकर मौत हुए व्यक्ति के परिजनों की तलाश में लगे रहेऔर जनपद के शव सुरक्षा केंद्र पर भेज दिए, समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी मईल शैलेंद्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अब तक उसके वारिसान की कोई सूचना नहीं मिली है मेरे द्वारा शव के परिजनों की तलाश जारी है जिसमें व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है, अभी तक पहिचान नही हुआ है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........