बलिया : नगर पंचायत नगरा की नई बस्ती में सुबह मामली विवाद को लेकर दो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने आ गए। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला किया गया जिसमें सुनील पटेल 22 वर्ष, दिनेश 19 वर्ष, अंशू 16 वर्ष व हेमवंती देवी 45 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार पीएचसी पर चल रहा है। पुलिस ने सुनील पटेल की तहरीर पर एकलाख, रुस्तम, छोटू, अरशद व इरसाद के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों एकलाख, इरसाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुनील ने अपनी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को सुबह 8 बजे मेरे मुहल्ले के एकलाख, रुस्तम, छोटू, अरशद व इरसाद बागीचे में मुझसे मिले। मुझसे कहने लगे कि तुम मेरे घर पर गाली देने क्यों आए हो। मैने मना किया तो उपरोक्त मुझे गाली गुप्ता देते हुए लात, घूसों व डंडे से मारने लगे। मैने शोर मचाया तो दिनेश, अंशू व हेमवंती देवी छुडाने आईं तो आरोपितों ने मारपीट कर इन्हे भी घायल कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसडा केपी सिंह ने भी पहुंच कर घटना के बावत जानकारी हासिल किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........