यह ब्लॉग खोजें

Translate

लॉक डाउन में परेशान अनारी बाई को स्वनिधि से मिला सहारा


राजगढ़ : जब अनारीबाई के पास कुर्सी पर बैठ कर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पूछा आप को प्रधनमंत्री स्वनिधि के तहत 10 हज़ार रु का लोन मिल गया। हां साहब मिलगया मेरा तो कोरोना में पुरा धंधा ही नी चल रहा था पर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देती हूं। मुझें 10 हज़ार रु मिल गए और अब में मेरे झाड़ू औऱ बीजने के धंधे को चालू कर दिया अब में 200 से 300 रु रोज कमा रही हूं। अनारी बाई के बच्चे सक्षम हो गए हैं तो उन्होंने अपना अपना काम धंधा शुरू किया अब अनारी बाई पति पत्नी सहित अपने उधर पोषण के लिए काम धंधे की तलाश में थी उसने परंपरागत झाड़ू पंखे बनाने का काम शुरू किया लॉकडाउन के दौरान उनका काम पूंजी के अभाव में कमजोर पड़ गया अब जब उन्हें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में ₹10000 की राशि मिल चुकी है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है अब वह वह झाड़ू पंखे बनाकर अपना परंपरागत काम धंधा आगे बढ़ाएगी ।।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...