उप कृषि निदेशक डा.ए.के.मिश्र ने बताया है कि जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु कृषि यंत्रो के वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें पावर स्प्रेयर, चेप कटर मानव रहित, जीरोटिल सीडकम फर्टिलाइजर, स्प्रिंकलर सेट, ट्रेक्टर मउण्टेन स्प्रेयर मशीन, वाटर केरिंग पाइप, लपेटा पाइप, हैपी सीडर, सीड ड्रिल, ब्रस कटर, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड, मानव चालित स्प्रेयर, रीपर कम्बाइण्डर, मल्चर 35 बी.एच.पी. से अधिक, ओसाई पंखा, रिवरसेवल मोल्ड गोल्ड प्लाउ, बेलर, डिस्क प्लाउ, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, फूट स्प्रेयर, कल्टीवेटर, आलू खुदाई मशील, रेज्ड बैड प्लान्टर, ईको फ्रैन्डली लाइट ट्रेप, चिलेज प्लाउ, रेक, मिनी दाल मिल, श्रब मास्टर, सुगर केन थ्रस कटर, पाशुचालित वाटर केरिंग पाइप, विकल्प साइथ, रीजर, पैकिंग मशीन, मिलेट मिल, रिजफरो प्लांटर, ट्रेक्टर चालित स्प्रेयर इत्यादि का लक्ष्य वितरण हेतु अवशेष है। कृषि यन्त्रों पर सामान्य वर्ग हेतु यंत्र के मूल्य का 40 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला कृषकों हेतु मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान देय है। उन्होने उपरोत के क्रम में कृषकों से अपेक्षा किया है कि उक्त यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के विभागीय वेबसाइट upagriculture.com पर अपना टोकन स्वयं जनरेट करने हेतु प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर अनुदान प्राप्त करें।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........