यह ब्लॉग खोजें

Translate

खतरों के खिलाड़ी......... श्री संदीप सिंह टिंकू

सांपो से बचपन से ही है प्रेम, चाहे कितना भी हो जहरीला 


 


भागलपुर ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि है संदीप सिंह



 देवरिया : बरहज तहसील के भागलपुर विकास खंड के डेहरी गांव निवासी संदीप सिंह टिंकू को सांपो से बचपन से ही प्यार सांपो के साथ खेलने में उनको बहुत ही आनन्द आता है यह कम लोग ही जानते है कितना भी जहरीला सांप हो उनको दिखाई दे दे तो उसको पहले पकड़ते है और उनके साथ प्यार से खेलते है और फिर उसे सेफ स्थान पर छोड़ देते है संदीप सिंह टिंकू युवायों के बीच काफी लोकप्रिय है जीव जंतु से काफी प्रेम है इनकी माता श्रीमती सावित्री देवी ब्लाक प्रमुख है सांपो के साथ संदीप सिंह टिंकू को देखकर उनके शुभ चिंतकों की रूह काप जाती है वहीं वह सांपो के साथ पूरी आनंद लेते है सांप की प्रजाति कोई भी हो चाहे करैत गेहुअन धामिन अजगर सब सांपो के साथ उतना ही प्रेम है मानो यह एक दूसरे के लिए ही बने है इन्हे लोग खतरों के खिलाड़ी कहते है एम् ए तक की पढ़ाई कर जिले प्रमुख ईट् व्यवसाई में इनकी गिनती होती है


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...