टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
राजगढ़ : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर से 27 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत जो कार्यक्रम निर्धारित है। उसके लिए सौपी गयी जिम्मेदारी का भली भांति निर्वहन करें। कलेक्टर ने बताया कि 16 सितंबर को अन्न उत्सव मनाया जावेगा। इस दिन जिला मुख्यालय सहित जनपद पंचायतों नगरीय निकायों सभी ग्रामपंचायतों में चिन्हित 64 हजार से अधिक हितग्राहियो को खाद्य सुरक्षा पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण होगा। जिला मुख्यालय पर स्थानीय मंगल भवन में अन्न महोत्सव होगा। कलेक्टर ने 16 तारिक के मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। उन्होने कहा कि मंगलभवन में 11 बजे तक जनपद राजगढ़ एवं नगर पंचायत राजगढ़ के हितग्राही पहुंच जाए। उन्होने लाइट, माइक, टेंट, मंच, एल.ई.ड़ी आदि के लिए आवष्यक निर्देष दिए। 17 सितम्बर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसी दिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ीयों में बच्चों को दूध वितरण के कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। 18 सितम्बर को किसानों को फसल बीमा राशि का वितरण होगा। जिले में 02 लाख 31 हजार किसानों को 428 करोड़ रूपये की बीमा राषि बांटी जाएगी। कलेक्टर ने एल.डी.एम. और महा प्रबंधक सी.सी.बी. को निर्देषित किया कि सभी तैयारियां कर ले, जिससे किसानों के खाते में शीघ्रता से राशि पहुच सके। 19 तारिक को वनाधिकार पट्टों का वितरण होगा। प्रभारी अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि जिले में 105 पट्टों के वितरण की योजना है। इसी क्रम में ग्रामीण स्ट्रीट वैण्डरों को राषि का वितरण होगा। कलेक्टर ने सभी जनपद सी.ई.ओ. को स्वीकृत प्रकरणों में वितरण कराना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। सप्ताह के दौरान संबल योजना के हितग्राहियों को पात्रता अनुसार राषियों का वितरण होगा। सप्ताह में मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण होगा। इसी क्रम में उद्यानकी विभाग के 5132 हितग्राहियों को 4.67 करोड़ की बीमा राशि का वितरण किया जाएगा। 26 तारीख को भजन मण्डालियों को वाद्य् यंत्र सामग्री का वितरण किया जाएगा। सप्ताह भर आयोजित कार्यक्रमों में सभी अधिकारी सक्रियता से भाग लेगे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........