गोरखपुर से लखनऊ जा रही जन रथ बस पलटी दुर्घटनाग्रस्त गाय को बचाने की कोशिश में रोडवेज की जनरथ बस हुई भीषण हादसे का शिकार, 12 लोग घायल, महिला कंडक्टर समेत चार की हालत गंभीर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में आज रोडवेज की जनरथ बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में महिला कंडक्टर समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर रवाना कर दिया गया। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद के पास अवध लॉ के पास हुआ। यह हादसा रास्ते में आई एक गाय को बचाने की कोशिश में हुआ है। बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस के आगे अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को बाईं तरफ काटा। लेकिन तेज रफ्तार और रोड किनारे बस उतरने के चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पूरी तरह से पलट गई।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........