मईल : ग्राम भटौली थाना मईल के अंतर्गतद जमीन के विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों भाई ग्राम भटौली के बीरबल प्रसाद के पुत्र हैं दोनों में जमीन को लेकर विवाद हो गया जिसमें बीरबल प्रसाद पुत्र सुग्रीव प्रसाद अपने जमीन में साफ सफाई कर रहे थे की तभी उनका मुनीव प्रसाद पुत्र बीरबल प्रसाद तथा राहुल पुत्र मुवनी प्रसाद बीरबल से कुछ कहा सुनी हुई और बातो बातो मे बात लड़ाई झगडे का रूप ले लिया जिसमे मुनीव के हाथो अपने पति बीरबल को घिरा देख और बीच-बचाव करने के लिए बीरबल की पत्नी सुनीता देवी आ गई बीरबल को छोड़ मुनीब तथा राहुल सुनीता देवी को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिए समाचार लिखे जाने तक पीड़िता अपने पति बीरबल प्रसाद के साथ थाने में पहुंची तहरीर देने
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........