धोखाधड़ी के अपराध में लम्बे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल
राजगढ़ (नरसिंहगढ) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे थाना नरसिंहगढ के अपराध क्र. 262/17 धारा 420,467,468, 471,120-बी भादवि के अपराध मे फरार 10 हजार रूपये के इनामी आऱोपी को नरसिहंगढ पुलिस टीम ने दबोचा है। गौरतलब है कि जिले में इनामी बदमाशों एवं लम्वे समय से पेंडिग चल रहे गम्भीर अपराध के आऱोपियों की धरपकड हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा द्वारा इनामी बदमाशो की धडपकड हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिस पर थाना नरसिहंगढ के अपराध क्र. 262/17 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि में फरार चल रहे आरोपी रमेशचन्द लोधा पिता बिहारी लाल लोधा निवासी बरखेडी थाना मलावर को गिरफ्तार किया गया । इस पूरे प्रकरण का मास्टर माईण्ड आरोपी रमेशचन्द ही वताया जा रहा है। आऱोपी रमेश की सूचना मुखविर द्वारा व्यावरा मे होना पता चलते ही थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरी. एस.एस.नागर हमराह स्टाफ के सिटी ब्यावरा थाना पुहचे जहा से आऱ.377 नवीन जाट ,आऱ 209 बलबीर मीणा को हमराह लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान मेढतबाल धर्मशाला के पास पहुचे तो आऱोपी रमेशचन्द पुलिस को देखर भागने लगा जिसे घेराबन्दी कर पकडा आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर प्रकरण मे पूछताछ उपरांत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक सबाई सिहं नागर थाना प्रभारी थाना नरसिंहगढ़ हमराह फोर्स पीएसआई माधवी सिहं तोमर, आर 643 केशव सिहं, आऱ 353 माधव चौधरी,आऱ 461 मनोज परिहार,683 ह्देश ,आर 681 धनसिहं एवं थाना सिटी ब्यावरा से आऱ.377 नवीन जाट, आर. 209 बलबीर मीणा एवं आर. मनीष का अहम योगदान रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........