यह ब्लॉग खोजें

Translate

धोकाधडी के प्रकरण में फरार आरोपी, पुलिस गिरफ्त में


पचोर : चार वर्ष पुरानेधोकाधडी एवं संपत्ति संबन्धी अपराधो के निराकरण के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त‍ पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन मे आवश्यक निर्देश जारी किये गये इसी क्रम मे पचोर पुलिस द्धारा चार साल पूर्व धोकाधडी के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को पकडने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है, आरोपी को पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य आरोपीयो के संबन्ध मे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि दिनांक 01.06.16 को फरियादी पूनम चंद पिता गौरेलाल झजावद द्धारा थाना पचोर मे बीएनपी एन्वेष्टमेंट कपंन्नी लिमिटेड के विरूद्ध धोकाधडी करने की रिपोर्ट की गयी थी जिसके चलते थाना पचोर में अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्र 416/16 धारा 420,120बी,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में आरोपी दयाशंकर पिता खरगराम यादव निवासी सेंमला तहसील हटा थाना रजपुरा जिला दमोह का घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे थाना पचोर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दमोह जाकर पकडा गया, आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर लिया गया, अन्य आरोपीयो की तलाश पचोर पुलिस तत्परता से कर रही है । उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी डी.पी.लोहिया पचोर के मार्गदर्शन मे उनि शैलेषचंद कर्नाटक ,आर 846 राजीव गुर्जर, आर 840 राजवीर एवं आर 802 देवेन्द्र सिह जाट की सराहनीय भूमिका रही ।


 


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...