यह ब्लॉग खोजें

Translate

देवरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 337 के उप निर्वाचन-2020 हेतु आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु टीम गठित


देवरिया : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर ने सदर विधानसभाग के उप निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने के लिये टीम का गठन कर दिया है। उन्होने यह भी कहा है कि माडल कोड कन्डक्ट टीम निर्वाचन की घोषणा की तिथि से प्रचलित होगी, जो निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का कडाई सेे अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पूर्णतया उत्तरदायी होगी।


जिलाधिकारी श्री किशोर ने बताया कि इस माडल कोड कन्डक्ट टीम में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह(मोबाइल नम्बर 9454416256), क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय (मोबाइल नम्बर 9454401406), तहसीलदार देवरिया आनन्द नायक(मोबाइल नम्बर 9454416263), राजस्व निरीक्षक गौरी बाजार अरविन्द तिवारी (मोबाइल नम्बर 950669943), एवं राजस्व निरीक्षक बैतालपुर दुर्गेश प्रसाद गौड(मोबाइल नम्बर 6387517265) को नामित किया है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...